नई दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने विशेष प्रकार के क्लच के साथ टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक बाजार में पेश किया. इसकी यहां शोरूम में कीमत 2.27 लाख रुपये है. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
तेज रफ्तार के समय बेहतर प्रदर्शन के लिये मोटरसाइकिल में विशेष प्रकार का क्लच रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच लगाया गया है. कंपनी ने कहा कि पहले से बाजार में मौजूद टीवीएस अपाचे आरआर310 में भी मामूली कीमत पर यह फीचर लगवाया जा सकता है.
टीवीएस ने उतारी नई अपाचे आरआर 310, कीमत 2.27 लाख रुपये - Motorcycles
तेज रफ्तार के समय बेहतर प्रदर्शन के लिये मोटरसाइकिल में विशेष प्रकार का क्लच रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच लगाया गया है. कंपनी ने कहा कि पहले से बाजार में मौजूद टीवीएस अपाचे आरआर310 में भी मामूली कीमत पर यह फीचर लगवाया जा सकता है.
टीवीएस ने उतारी नई अपाचे आरआर 310, कीमत 2.27 लाख रुपये
ये भी पढ़ें-भारत में इलेक्ट्रिक वाहन से पहले हाइब्रिड वाहन उतारेगी होंडा
कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.एन.राधाकृष्णन ने एक बयान में कहा, "रेसिंग ट्रैक के लिये उपयुक्त यह सुपर प्रीमियम मोटरसाइकिल हमारे रेसिंग के कौशल से विकसित हुआ है और इसमें कई सारी ऐसी विशेषताएं हैं जो उद्योग जगत में पहली बार पेश किये गये हैं."