दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आईसीसी विश्वकप के बाद टीवी पैनलों की बिक्री गिरी; जीएसटी में कमी की मांग - ICC World Cup

विनिर्माताओं के मुताबिक कुल मिलाकर ग्राहकों की धारणा कमजोर है क्योंकि वाशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर की बिक्री में भी जुलाई में किसी तरह की वृद्धि देखने को नहीं मिली.

आईसीसी विश्वकप के बाद टीवी पैनलों की बिक्री गिरी; जीएसटी में कमी की मांग

By

Published : Aug 11, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:26 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी विश्वकप के दौरान मांग में शुरुआती तेजी के बाद टीवी पैनलों की बिक्री में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गयी है. इसके चलते विनिर्माता अब सरकार से जीएसटी दर में कमी लाने एवं ओपन सेल टेलीविजन पैनल पर आयात शुल्क घटाने की मांग कर रहे हैं.

विनिर्माताओं के मुताबिक कुल मिलाकर ग्राहकों की धारणा कमजोर है क्योंकि वाशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर की बिक्री में भी जुलाई में किसी तरह की वृद्धि देखने को नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-उबर को दूसरी तिमाही में 5.2 अरब डॉलर का घाटा

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लाइंसेज मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) के अध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि पूरे उद्योग में ही जुलाई में किसी तरह की वृद्धि देखने को नहीं मिली.

उन्होंने कहा, "उद्योग की वृद्धि नकारात्मक होने से पहले आपको उसमें कुछ प्रेरक डालने होंगे."

नंदी ने कहा कि उद्योग को उम्मीद है कि सरकार उपकरणों पर कम दर से जीएसटी लेने एवं ओपन सेल पर शुल्क को शून्य करने पर विचार करेगी.

टीवी पैनल बनाने वालों ने कहा कि भारत के आईसीसी विश्व कप से बाहर हो जाने के कारण भी पैनलों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली.

Last Updated : Sep 26, 2019, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details