दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चीन के साथ व्यापार वार्ता में हुआवेई को शामिल करने की संभावना: ट्रंप - हुआवेई

ट्रंप ने अमेरिकी बाजार से हुआवेई को प्रतिबंधित करने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के कुछ दिन बाद ये संकेत दिये हैं. हुआवेई सालाना स्तर पर अमेरिकी बाजार से 11 अरब डॉलर के उपकरण खरीदती है.

चीन के साथ व्यापार वार्ता में हुआवेई को शामिल करने की संभावना: ट्रंप

By

Published : May 24, 2019, 4:22 PM IST

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ व्यापार सौदे को लेकर चल रही बातचीत में हुआवेई को शामिल किए जाने की संभावना है.

ट्रंप ने अमेरिकी बाजार से हुआवेई को प्रतिबंधित करने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के कुछ दिन बाद ये संकेत दिये हैं. हुआवेई सालाना स्तर पर अमेरिकी बाजार से 11 अरब डॉलर के उपकरण खरीदती है.

ये भी पढ़ें-पांच लाख रुपये तक की कर योग्य आय वाले वरिष्ठ नागरिक बैंक ब्याज पर ले सकते हैं टीडीएस छूट

चीन और हुआवेई के संबंध में सवाल पूछे जाने पर ट्रंप ने यहां व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, "इसकी संभावना है (व्यापार वार्ता में हुआवेई को शामिल करने की). मुझे लगता है कि अच्छी संभावना है."

उन्होंने कहा कि अमेरिका सुरक्षा के दृष्टिकोण से हुआवेई को लेकर सजग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details