दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टोयोटा, सुजुकी एक-दूसरे में हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगी - Business News

टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अपने गठजोड़ को और मजबूत करने के लिए एक-दूसरे में हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. सुजुकी की योजना टोयोटा में 48 अरब येन या 3,255 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की योजना है.

टोयोटा, सुजुकी एक-दूसरे में हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगी

By

Published : Aug 28, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:33 PM IST

टोक्यो:जापान की दिग्गज वाहन कंपनियों टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अपने गठजोड़ को और मजबूत करने के लिए एक-दूसरे में हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है.

पूंजी गठजोड़ करार के तहत टोयोटा सुजुकी में 2.4 करोड़ सामान्य शेयरों (4.94 प्रतिशत हिस्सेदारी) का अधिग्रहण 96 अरब येन या 6,510 करोड़ रुपये में करेगी.

वहीं सुजुकी की योजना टोयोटा में 48 अरब येन या 3,255 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की योजना है. दोनों कंपनियों ने पहली बार 12 अक्टूबर, 2016 को कारोबारी भागीदारी की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें -लेनोवो ने दो नए गेमिंग लैपटॉप भारतीय बाजार में उतारे

इस साल मार्च में दोनों कंपनियों के बीच संयुक्त उत्पादन विकास और उत्पादन में सहयोग को लेकर सहमति बनी थी. पूर्व के करार के तहत दोनों भागीदारों में अपने सहयोग का विस्तार यूरोप और अफ्रीका तक करने पर सहमति बनी है. यह भारत में उनकी भागीदारी से अलग है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details