दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टाइटन का आभूषण प्रभाग महामारी के प्रकोप से उबरा, दर्ज की वृद्धि - टाइटन

कंपनी को महामारी के चलते अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 297 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था. इसके बाद सितंबर तिमाही में उसका संचयी शुद्ध मुनाफा इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 37.81 प्रतिशत घटकर 199 करोड़ रुपये रह गया.

टाइटन का आभूषण प्रभाग महामारी के प्रकोप से उबरा, दर्ज की वृद्धि
टाइटन का आभूषण प्रभाग महामारी के प्रकोप से उबरा, दर्ज की वृद्धि

By

Published : Jan 6, 2021, 1:15 PM IST

नई दिल्ली :टाटा समूह की कंपनी टाइटन ने बुधवार को कहा कि त्योहारी मांग के चलते चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका आभूषण प्रभाग कोविड-19 महामारी के प्रकोप से उबर गया और उसने वृद्धि दर्ज की है, जबकि अन्य प्रभाग भरपाई के करीब हैं.

कंपनी को महामारी के चलते अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 297 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था. इसके बाद सितंबर तिमाही में उसका संचयी शुद्ध मुनाफा इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 37.81 प्रतिशत घटकर 199 करोड़ रुपये रह गया.

टाइटन ने कहा, "कंपनी को भरोसा था कि त्योहारी मौसम में मांग अच्छी रहेगी, क्योंकि ऐसे संकेत थे कि प्रतिबंधों के बाद ग्राहक बाहर निकलकर और खरीदारी करके अच्छा महसूस करना चाहते हैं."

टाइटन ने अपने तिमाही ब्योरे में कहा तीसरी तिमाही ने निराश नहीं किया और आभूषण प्रभाग ने इस दौरान वृद्धि हासिल की तथा दो अन्य बड़े प्रभाग भी पूरी तरह भरपाई के नजदीक हैं.

ये भी पढ़ें :इंडियन ऑयल का विमानन ईंधन कारोबार 60 प्रतिशत तक उबर चुका है: कार्यकारी निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details