दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टिकटॉक को टक्कर देने आगे आई ये कंपनी, हो चुके हैं पांच लाख डाउनलोड

चिंगारी एप के डेवलपरों ने एक बयान में कहा कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बीच देशभर में उपयोक्ता भारत में बनी एप को अपना रहे है. एप धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रही है.

By

Published : Jun 22, 2020, 7:23 PM IST

टिकटॉक को टक्कर देने आगे आई ये कंपनी, हो चुके हैं पांच लाख डाउनलोड
टिकटॉक को टक्कर देने आगे आई ये कंपनी, हो चुके हैं पांच लाख डाउनलोड

बेंगलुरु: चीनी एप टिकटॉक की प्रतिस्पर्धी भारतीय एप चिंगारी ने सोमवार को दावा किया कि 72 घंटो के भीतर उसकी एप के करीब पांच लाख डाउनलोड हुए हैं.

गौरतलब है कि लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के संघर्ष के बाद देशभर में चीनी एप और उत्पादों का बहिष्कार जारी है.

चिंगारी एप के डेवलपरों ने एक बयान में कहा कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बीच देशभर में उपयोक्ता भारत में बनी एप को अपना रहे है. एप धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रही है.

गलवान घाटी के संघर्ष में पिछले सोमवार को 20 भारतीय जवान शहीद हो गए.

डेवलपर विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने एक बयान में कहा, "पिछले 72 घंटों में हमारी एप के करीब पांच लाख डाउनलोड हुए. चिंगारी का परिवार धीरे-धीरे बढ़ रहा है."

ये भी पढ़ें:भारत में नई उंचाई को छूआ सोना, वैश्विक बाजार में 1 महीने के उंचे स्तर पर

उन्होंने दावा किया कि गूगल प्ले स्टोर पर चिंगारी की मांग सबसे ऊपर बनी हुई है. यह मित्रों एप से आगे पहले ही निकल चुकी है. मित्रों भी टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो एप का भारतीय संस्करण है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details