अनंतपुर: किआ मोटर्स ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में अपनी अत्याधुनिक सुविधा से निर्मित वाहन किआ सेल्टोस उतारा. मध्य आकार के एसयूवी किआ सेल्टोस का आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ रेड्डी द्वारा अनावरण किया गया था.
इस अवसर पर कोरिया के राजदूत शिन बोंग-किल और कूच्युन शिम, किआ मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मौजूद थे. एसयूवी किआ सेल्टोस का अनावरण आंध्र प्रदेश में किया गया है.
ये भी पढ़ें -सोना 38,470 रुपये की रिकार्ड ऊंचाई पर, देखें पिछले 10 दिनों के दाम
कोरियाई ऑटोमेकर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि एसयूवी किआ सेल्टोस की 23,000 से अधिक प्री-बुकिंग हो चुकी है. कंपनी ने वाहन के परीक्षण के बाद भारत में सेल्टोस के बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने की घोषणा की. किआ मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष मनोहर भट ने कहा किआ मोटर्स 22 अगस्त को सेल्टोस लॉन्च करेगी.