दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टेक्सास में साइबर-ट्रक उत्पादन इकाई बनाएगी टेस्ला: मस्क - साइबर ट्रक

मस्क ने अपने दिए पहले एक संदेश में कहा है कि साइबर-ट्रक गिगाफैक्ट्री अमेरिका के एक ट्राई स्टेट एरिया में होगी और सेकंड व्हीकल मैन्युफैक्च रिंग फैसिलिटी के लिए टेक्सास एक संभावित स्थान के रूप में शामिल है.

टेक्सास में साइबर-ट्रक उत्पादन इकाई बनाएगी टेस्ला: मस्क
टेक्सास में साइबर-ट्रक उत्पादन इकाई बनाएगी टेस्ला: मस्क

By

Published : Apr 27, 2020, 9:15 PM IST

सैन फ्रांसिस्को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि कंपनी टेक्सास के ऑस्टिन में अगले गिगाफैक्ट्री (फैसिलिटी) का निर्माण करने जा रही है, जहां से इलेक्ट्रिक ऑटोमेकर के लिए साइबर-ट्रक का उत्पादन होगा.

मस्क ने अपने दिए पहले एक संदेश में कहा है कि साइबर-ट्रक गिगाफैक्ट्री अमेरिका के एक ट्राई स्टेट एरिया में होगी और सेकंड व्हीकल मैन्युफैक्च रिंग फैसिलिटी के लिए टेक्सास एक संभावित स्थान के रूप में शामिल है.

एक यूजर के ट्वीट के जवाब में शुक्रवार को मस्क ने कहा कि हां, गिगा टेक्सास योजना तैयार है. जबकि इससे पहले के एक ट्वीट में मस्क ने कहा था कि टेक्सास ही एकमात्र विकल्प नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, "मैं यह नहीं कह रहा कि नया गिगा टेक्सास में होगा, लेकिन जब भी हो वहां साइबर ट्रक बनाए जा सकते हैं."

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ एशिया का सबसे बड़ा केला बाजार, बंदी की मार झेल रहे उत्पादक

टेस्ला के साइबर ट्रक की शुरुआती कीमत 40 हजार अमेरिकी डॉलर से शुरू होगी.

मस्क ने मार्च में कहा था कि कंपनी अपने फ्यूचरिस्टिक, ऑल-इलेक्ट्रिक साइबर-ट्रक और मॉडल वाई क्रॉसओवर के निर्माण के लिए सेंट्रल यूएस में एक नए फैसिलिटी के लिए स्थान ढूंढ रही है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details