दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दूरसंचार उद्योग का सरकार से सस्ता कर्ज दिलाने का आग्रह - बिजनेस न्यूज

दूरसंचार उद्योग के प्रतिनिधियों ने दूरसंचार विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करके अपने सुझाव दिए. दूरसंचार विभाग ने उद्योग को मंगलवार तक लिखित में सिफारिशें भेजने के लिए कहा है.

दूरसंचार उद्योग का सरकार से सस्ता कर्ज दिलाने का आग्रह
दूरसंचार उद्योग का सरकार से सस्ता कर्ज दिलाने का आग्रह

By

Published : Jan 6, 2020, 11:35 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 11:40 PM IST

नई दिल्ली: नकदी की तंगी से जूझ रहे दूरसंचार उद्योग ने सोमवार को सरकार से दूरसंचार कंपनियों को कम ब्याज दरों पर कर्ज उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि उनकी पूंजीगत लागत को कम किया जा सके.

दूरसंचार उद्योग के प्रतिनिधियों ने दूरसंचार विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करके अपने सुझाव दिए. दूरसंचार विभाग ने उद्योग को मंगलवार तक लिखित में सिफारिशें भेजने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें-सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर दिसंबर में पांच माह के उच्चतम स्तर पर: पीएमआई सर्वे

विभाग इन मांगों को वित्त मंत्रालय को भेजेगा ताकि बजट में इन पर विचार किया जा सके. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इन मांगों के बारे में कहा कि, लाइसेंस शुल्क और सार्वभौमिक सेवा दायित्व कोष (यूएसओएफ) शुल्क में कटौती सहित अधिकांश मांगें पहले जैसी ही हैं.

अधिकारी ने कहा कि एक सिफारिश इनपुट लाइन क्रेडिट से जुड़ी है. इसके अलावा , उद्योग ने दूरसंचार कंपनियों को कम दरों पर वित्तपोषण की सुविधा देने, लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) से जीएसटी हटाने तथा इनपुट टैक्स क्रेडिट का भुगतान करने भी मांग की है.

उद्योग ने सरकार से आग्रह किया कि इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए दूरसंचार टावरों को संयंत्र और मशीन की परिभाषा में शामिल किया जाए.

Last Updated : Jan 6, 2020, 11:40 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details