दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टेक्नो ने भारतीय बाजार में दो किफायती स्मार्टफोन्स उतारे

टेक्नो ने स्पार्क गो और स्पार्क 4 एयर लांच किए. स्पार्क गो की कीमत 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी स्टोरेज वर्शन के लिए 5,499 रुपये हैं तथा स्पार्क 4 एयर की कीमत 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी स्टोरेज वर्शन के लिए 6,999 रुपये है.

टेक्नो ने भारतीय बाजार में दो किफायती स्मार्टफोन्स उतारे

By

Published : Aug 29, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:26 PM IST

नई दिल्ली:हांगकांग की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स के ब्रांड टेक्नो मोबाइल ने गुरुवार को 'स्पार्क' सीरीज में दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स - स्पार्क गो और स्पार्क 4 एयर लांच किए. स्पार्क गो की कीमत 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी स्टोरेज वर्शन के लिए 5,499 रुपये हैं तथा स्पार्क 4 एयर की कीमत 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी स्टोरेज वर्शन के लिए 6,999 रुपये है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये डिवाइसें देश भर के 35,000 से अधिक खुदरा दुकानों पर उपलब्ध है.

ट्रांसन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरिजीत तालपात्रा ने कहा, "टेक्नो स्पार्क के साथ, हम एंट्री लेवल खंड में हमारे ग्राहकों के वीडियो देखने में आ रही परेशानियों का हल करने जा रहे हैं."

ये भी पढ़ें -भारत में अपने पहले रीटेल स्टोर पर ग्राहकों को देखने को उत्सुक है एप्पल

इन दोनों डिवाइसों में 6.1 इंच का एचडीप्लस डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19.5 : 9 है तथा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 फीसदी है तथा इस हाईओएस 5 पर चलता है, जो एंड्रायड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

इन डिवाइसों में एआई रीड मोड दिया गया है, जो स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर्स को स्वचालित रूप से समायोजित कर देते हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details