दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तिमाही नतीजे: टीसीएस को अक्टूबर-दिसंबर में 8,118 करोड़ का मुनाफा - India's largest IT company Tata Consultancy Services

इस तिमाही में टीसीएस को 8,118 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 8,105 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Tata Consultancy Services quarterly results
Tata Consultancy Services quarterly results

By

Published : Jan 17, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 5:32 PM IST

मुंबई: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज (टीसीएस) को दिसंबर 2019 में समाप्त हुए तीसरी तिमाही के दौरान एकीकृत 8,118 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. यह एक साल पहले इसी तिमाही की तुलना में शुद्ध 0.2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्शाता है.

टीसीएस ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को शुक्रवार को कंपनी के तिमाही नतीजों की जानकारी दी. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 8,105 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

ये भी पढ़ें-अमेजन 2025 तक भारत में देगी 10 लाख नौकरियां

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 6.7 प्रतिशत बढ़कर 39,854 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 37,338 करोड़ रुपये थी.

टीसीएस के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा कि तमाम पहलकदमियों के परिणाम स्वरूप आलोच्य अवधि में कंपनी को ग्राहकों से संबंध बढ़ाने में मदद मिली.

टीसीएस के निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रत्येक एक रुपये के शेयर के लिए प्रति शेयर पांच रुपये का एक और अंतरिम लाभांश की घोषणा की है. यह तीसरा अंतरिम लाभांश है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details