दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टाटा समूह के चेयरमैन ने कोरोना को लेकर जताई चिंता, कहा- स्टील कारोबार भी हुआ प्रभावित

जमशेदपुर में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि चीन से दुनिया के कई देशों में फैले कोरोना वायरस के कारण टाटा स्टील ही नहीं, बल्कि कई उद्योग प्रभावित हुए हैं.

टाटा समूह के चेयरमैन ने कोरोना को लेकर जताई चिंता, कहा- स्टील कारोबार भी हुआ प्रभावित
टाटा समूह के चेयरमैन ने कोरोना को लेकर जताई चिंता, कहा- स्टील कारोबार भी हुआ प्रभावित

By

Published : Mar 3, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 7:34 PM IST

जमशेदपुर: इस्पात उद्योग स्थापित करने वाले जमशेदजी जी टाटा की 181वीं जयंती पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जमशेदपुर पहुंचे थे. टाटा के संस्थापक दिवस समारोह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि चीन में फैले कोरोना वायरस का असर भारतीय उद्योग पर भी पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण टाटा स्टील का कारोबार भी प्रभावित हुआ है.

चंद्रशेखरन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चीन से दुनिया के कई देशों में फैले कोरोना वायरस के कारण टाटा स्टील ही नहीं, बल्कि कई उद्योग प्रभावित हुए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि स्टील के उत्पादन क्षमता पर इसका कोई असर नहीं हुआ है, लेकिन ट्रांसपोर्टिंग चैन जरूर प्रभावित हुई है.

टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस का प्रकोप: भारत में भी कारोबार हुआ बाधित

टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि प्रबंधन की नजर इस पर बनी हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही कोरोना वायरस का असर कम होगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि 150 साल पुरानी कंपनी ने दो-दो विश्वयुद्ध सहित कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चुनौतियों को टाटा स्टील पूरी क्षमता के सामना करेगा.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान चेयरमैन ने टाटा स्टील के भविष्य की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आगामी साल 2025 तक टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट, कालिगांनगर, भूषण स्टील और उषा मार्टिन की मदद से 25 मिलियन टन स्टील उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रहा है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details