दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टाटा स्टील ने ऑक्सीजन की दैनिक आपूर्ति बढ़ाकर 800 टन की - ऑक्सीजन की दैनिक आपूर्ति

टाटा स्टील ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब वह तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति को दैनिक 800 टन तक बढ़ा दी है. इससे पहले सोमवार को कंपनी ने कहा था कि अस्पतालों के लिए उसने ऑक्सीजन की आपूर्ति सीमा 600 टन तक बढ़ाई है.

टाटा स्टील ने अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की दैनिक आपूर्ति बढ़ाकर 800 टन की
टाटा स्टील ने अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की दैनिक आपूर्ति बढ़ाकर 800 टन की

By

Published : Apr 29, 2021, 7:48 AM IST

नई दिल्लीःटाटा स्टील ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति और बढ़ाकर दैनिक 800 टन तक कर दी है. इसकी जानकारी टाटा स्टील ने ट्वीट कर दी है.

टाटा स्टील ने ट्वीटर पर कहा कि टाटा स्टील ने तरल चिकित्सकीय आक्सीजन की आपूर्ति और बढ़ाकर प्रति दिन 800 टन कर दी है. कोविड के खिलाफ संघर्ष जारी है. हम भारत सरकार और राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि मांग पूरी हो ओर लोगों की जान बचायी जा सके.

पढ़ेंःव्यय सचिव टी वी सोमनाथन को वित्त सचिव के रूप में किया नामित

बता दें कि सोमवार को कंपनी की ओर से कहा गया था कि उसने अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति सीमा बढ़ाकर 600 टन कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details