तारापुर: वाहन क्षेत्र में सुस्ती के बीच यहां टाटा स्टील की कोल्ड रोल्ड स्टील इकाई ने पिछले छह माह से अपने उत्पादन में 15 प्रतिशत की कटौती की है.
उत्तर मुंबई के पालघर जिले में स्थित तारापुर संयंत्र की क्षमता तीन लाख टन की है. यह संयंत्र टाटा स्टील की वाहन क्षेत्र को आपूर्ति की करीब 30 प्रतिशत जरूरत को पूरा करता है.
टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग परिसर (पश्चिम) के प्रमुख उज्ज्वल देसाई ने यहां आए संवाददाताओं के दल से कहा, "पिछले छह महीने से वाहन क्षेत्र की सुस्ती ने हमें प्रभावित किया है. पिछले वित्त वर्ष में हमारा क्षमता इस्तेमाल 100 प्रतिशत था जो अब घटकर 85 प्रतिशत पर आ गया है."