दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टाटा स्टील दुनिया की सर्वाधिक 'नैतिक मूल्य' वाली कंपनी चुनी गई - सर्वाधिक नैतिक मूल्य वाली कंपनी

टाटा स्टील को एथिस्फीयर इंस्टीट्यूट द्वारा आठवीं बार सर्वाधिक नैतिक मूल्यों वाली कंपनी के तौर पर चुना गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Feb 28, 2019, 12:17 PM IST

जमशेदपुर : देश की सबसे पुरानी इस्पात कंपनी टाटा स्टील को 2019 में दुनिया की सर्वाधिक 'नैतिक मूल्यों' वाली कंपनी के तौर पर चुना गया है. उसे यह सम्मान 'एथिस्फीयर इंस्टीट्यूट' द्वारा दिया गया है.

एथिस्फीयर इंस्टीट्यूट, मानक और नैतिक मूल्यों के आधार पर कंपनियों की रैकिंग करने वाली प्रमुख वैश्विक संस्था है. टाटा स्टील ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि 'धातु, ,खनिज और खनन' श्रेणी की कंपनियों में उसे यह सम्मान आठवीं बार मिला है.

कंपनी ने कहा, "हमें दुनिया की सर्वाधिक नैतिक मूल्य वाली कंपनी के सम्मान से आठवीं बार नवाजा गया है। भारत और विदेशों में करोड़ों लोगों के बीच टाटा का नाम भरोसा, विश्वास और ईमानदारी का प्रतीक है"

कंपनी के सीईओ और एमडी टी वी नरेंद्रन ने कहा कि "टाटा समूह की यह इक्विटी हमारे आचरण और परिचालन सिद्धांतों के माध्यम से अर्जित की गई है. यह मान्यता हमें उच्च नैतिक मानकों के साथ प्रतिबद्ध रहने के लिए सक्षम बनाती है."
(भाषा)
पढ़ें : सैमसंग गैलेक्सी 'एस10' सीरीज 6 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details