दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में शामिल होंगे टाटा संस व टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन - Tata Sons and Tata Investment Corporation

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के प्रर्वतकों टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लि. (Tata Investment Corporation Ltd.) की कंपनी के 18000 करोड़ रुपये मूल्य की शेयर पुनर्खरीद पेशकश में शामिल होने की योजना है.

tata
टाटा

By

Published : Jan 14, 2022, 4:50 PM IST

नई दिल्ली :टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में टाटा संस व टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Sons and Tata Investment Corporation) शामिल होंगे. दोनों प्रवर्तक करीब 12993 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव के अंतर्गत बेचने को इच्छुक हैं. टीसीएस के निदेशक मंडल ने बुधवार को 18,000 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी.

कुल चार करोड़ शेयर की पुनर्खरीद 4500 रुपये प्रति शेयर पर की जाएगी. कंपनी की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार टाटा संस और टीआईसीएल ने पुनर्खरीद पेशकश में शामिल होने का इरादा जताया है. टाटा संस के पास कंपनी के 266.91 करोड़ शेयर हैं और वह 2.88 करोड़ शेयर इस पेशकश के अंतर्गत रखने को इच्छुक है. वहीं टीआईसीएल पास कंपनी के 10,23,685 शेयर हैं और वह 11,055 शेयर की पेशकश रखेगी. दोनों इकाइयां 4,500 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 12,993.2 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव के तहत रखेंगी.

यह भी पढ़ें- भारत में JBL का 25,999 रुपये में 'टूर सीरीज' हेडफोन पेश, जानें इसके फीचर

टीसीएस कंपनी के शेयर की पुनर्खरीद के लिये विशेष प्रस्ताव के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी ले रही है. कंपनी के अनुसार इसके लिये ई-मतदान 14 जनवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी 2022 को समाप्त होगी. डाक मतपत्रों के परिणाम की घोषणा 15 फरवरी, 2022 को की जाएगी. इससे पहले टीसीएस ने 18 दिसंबर 2020 को 16000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद की थी. उस दौरान समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने 9997.5 करोड़ शेयर इसके तहत रखे थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details