दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टाटा पावर एसईडी को रक्षा मंत्रालय से मिला 1,200 करोड़ रुपये का ठेका - एसईडी

भारतीय नौसेना को अगले 10 साल में जहाज पर लगने वाले 23 ऐसे रडारों की आपूर्ति के लिये रक्षा मंत्रालय के साथ करार किया है.

टाटा पावर एसईडी को रक्षा मंत्रालय से मिला 1,200 करोड़ रुपये का ठेका

By

Published : Mar 22, 2019, 3:37 PM IST

नई दिल्ली : टाटा पावर स्ट्रैटेजिक इंजीनियरिंग डिविजन (एसईडी) को जहाजों में लगने वाले 3डी एयर सर्वेलांस रडार की आपूर्ति के लिये रक्षा मंत्रालय से 1,200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.

टाटा पावर ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि उसने भारतीय नौसेना को अगले 10 साल में जहाज पर लगने वाले 23 ऐसे रडारों की आपूर्ति के लिये रक्षा मंत्रालय के साथ करार किया है.

टाटा पावर का ट्वीट.


इससे पहले टाटा पावर एसईडी को नवंबर, 2017 में रक्षा मंत्रालय से पोर्टेबल डाइवर डिटेक्शन सोनार की आपूर्ति का ठेका मिला था.

(भाषा)

पढ़ें :चीन ने कहा श्रीलंका में भारत के निवेश को लेकर वह परेशान नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details