मुंबई : टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने मंगलवार को पुणे में कंपनी के विनिर्माण संयंत्र से अपनी हैचबैक एल्ट्रॉज (hatchback Altroz) की 1,00,000वीं इकाई पेश की. यात्री वाहन निर्माता कंपनी ने नवंबर 2019 के अंत में एल्ट्रॉज (Altroz) का उत्पादन शुरू किया था. जनवरी 2020 में इसे बाजार में पेश किया था.
टाटा मोटर्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अल्फा (Agile Light Flexible Advanced-ALFA) आर्किटेक्चर पर निर्मित पहले वाहन मॉडल एल्ट्रॉज ने चालू वित्त वर्ष में प्रीमियम हैचबैक (premium hatchback) श्रेणी में शीर्ष से दूसरा स्थान हासिल किया है. एल्ट्रॉज ने 6,000 इकाइयों की औसत मासिक बिक्री के साथ 20 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल की है.