दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टाटा मोटर्स ने पुणे के संयंत्र से एल्ट्रॉज की 1,00,000वीं इकाई पेश की - Agile Light Flexible Advanced-ALFA

टाटा मोटर्स की एक विज्ञप्ति के अनुसार एल्ट्रॉज ने 6,000 इकाइयों की औसत मासिक बिक्री के साथ 20 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. इसके अलावा, कार ने इस साल मार्च में अपनी अधिकतम 7,550 इकाइयों की बिक्री की.

एल्ट्रॉज
एल्ट्रॉज

By

Published : Sep 28, 2021, 3:44 PM IST

मुंबई : टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने मंगलवार को पुणे में कंपनी के विनिर्माण संयंत्र से अपनी हैचबैक एल्ट्रॉज (hatchback Altroz) की 1,00,000वीं इकाई पेश की. यात्री वाहन निर्माता कंपनी ने नवंबर 2019 के अंत में एल्ट्रॉज (Altroz) का उत्पादन शुरू किया था. जनवरी 2020 में इसे बाजार में पेश किया था.

टाटा मोटर्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अल्फा (Agile Light Flexible Advanced-ALFA) आर्किटेक्चर पर निर्मित पहले वाहन मॉडल एल्ट्रॉज ने चालू वित्त वर्ष में प्रीमियम हैचबैक (premium hatchback) श्रेणी में शीर्ष से दूसरा स्थान हासिल किया है. एल्ट्रॉज ने 6,000 इकाइयों की औसत मासिक बिक्री के साथ 20 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल की है.

पढ़ें :भारत में अपनी सेडान यारिस बेचना बंद करेगी टोयोटा

इसके अलावा, कार ने इस साल मार्च में अपनी अधिकतम 7,550 इकाइयों की बिक्री की.

टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) राजन अंबा ने कहा कि हमने इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान 1,00,000वीं इकाई पेश करने के साथ एक अहम मुकाम हासिल किया है. हम अपने ग्राहकों एवं भागीदारों के निरंतर समर्थन और वफादारी के लिए उनके आभारी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details