नई दिल्ली: घरेलू वाहन बाजार में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है लेकिन शीर्ष अधिकारियों के पारिश्रामिक की बातें करें तो टाटा मोटर बहुत आगे है.
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुएंतर बुत्शेक का कुल वेतन पैकेज 2018-19 में 1.57 प्रतिशत बढ़कर 26.29 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका की कुल वार्षिक परिलब्धियां 0.16 प्रतिशत गिरकर 12.19 करोड़ रुपये रहीं.
महिंद्रा की तुलना में दो गुने से अधिक रहा टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक का पैकेज - महिंद्रा
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुएंतर बुत्शेक का कुल वेतन पैकेज 2018-19 में 1.57 प्रतिशत बढ़कर 26.29 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका की कुल वार्षिक परिलब्धियां 0.16 प्रतिशत गिरकर 12.19 करोड़ रुपये रहीं.
ये भी पढ़ें-भारत के साथ व्यापार अंसतुलन का हल निकालने को इच्छुक है चीनः राजदूत
दोनों कंपनियों की 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है.
वित्त वर्ष 2018-19 में टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन को निदेशक मंडल एवं समिति की बैठकों में शामिल होने के लिये छह लाख रुपये का भुगतान किया गया. हालांकि उन्होंने नीति के तहत कमिशन नहीं लिया.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी चेयरमैन आनंद महिंद्रा का कुल पैकेज इस दौरान 7.97 प्रतिशत बढ़कर 8.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.