टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री अगस्त में 32 प्रतिशत गिरी
कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 1,07,030 इकाइयों की बिक्री की थी.कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके व्यावसायिक वाहनों तथा टाटा देवू श्रृंखला की बिक्री पिछले साल अगस्त के 45,719 इकाइयों की तुलना में 45 प्रतिशत कम होकर इस साल अगस्त में 25,366 इकाई रह गई.
नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसकी वैश्विक बिक्री अगस्त महीने में 32 प्रतिशत कम होकर 72,464 वाहन रह गयी.बिक्री के इस आंकड़े में जगुआर लैंड रोवर के आंकड़े भी शामिल हैं.
कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 1,07,030 इकाइयों की बिक्री की थी.कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके व्यावसायिक वाहनों तथा टाटा देवू श्रृंखला की बिक्री पिछले साल अगस्त के 45,719 इकाइयों की तुलना में 45 प्रतिशत कम होकर इस साल अगस्त में 25,366 इकाई रह गई.
ये भी पढ़ें-सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने से लाखों लोगों के रोजगार पर पड़ेगा असर: जयराम रमेश
यात्री वाहनों की बिक्री इस दौरान 61,328 इकाइयों की तुलना में 22 प्रतिशत कम होकर 47,098 वाहन रह गई. जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री पिछले साल अगस्त के 42,658 इकाइयों की तुलना में कम होकर 39,615 इकाई पर आ गयी.
इस साल अगस्त में जगुआर की 10,097 कारें तथा लैंड रोवर की 29,518 इकाइयों की ही बिक्री हुई.