दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 28, 2019, 5:38 PM IST

ETV Bharat / business

लागत घटाने, मार्जिन बढ़ाने के लिए कदम उठा रहे हैं : मारुति

एमएसआई के मुख्य वित्त अधिकारी अजय सेठ ने कहा कि हम लागत कटौती के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. कंपनी के रूप में हम इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसमें सुधार करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी विदेशी विनिमय दर जैसे बाहरी कारकों की चिंता किए बिना आंतरिक रूप से इसपर काम करती रहेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज।

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) लागत घटाने और अपने मार्जिन को सुधारने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान कई कदम उठा रही है. इन कदमों में स्थानीयकरण को बढ़ाना और उत्पादकता वृद्धि शामिल हैं.

एमएसआई के मुख्य वित्त अधिकारी अजय सेठ ने कहा कि हम लागत कटौती के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. कंपनी के रूप में हम इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसमें सुधार करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी विदेशी विनिमय दर जैसे बाहरी कारकों की चिंता किए बिना आंतरिक रूप से इसपर काम करती रहेगी.

सेठ ने कहा कि बाहरी कारक रहेंगे लेकिन हमारी नियंत्रण में जो भी चीज है, हम लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. सेठ ने कहा कि स्थानीयकरण में वृद्धि इस पहल का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

उन्होंने कहा, "स्थानीयकरण बड़ा अभियान है. जहां भी हमें विदेशी विनिमय दर की वजह से झटका लगेगा, हम स्थानीयकरण का बड़ा लक्ष्य लेकर चलेंगे."
ये भी पढ़ें : RBI जल्द करेगा जारी 20 रुपए के नए नोट, जानिए कैसा होगा नया नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details