नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) लागत घटाने और अपने मार्जिन को सुधारने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान कई कदम उठा रही है. इन कदमों में स्थानीयकरण को बढ़ाना और उत्पादकता वृद्धि शामिल हैं.
एमएसआई के मुख्य वित्त अधिकारी अजय सेठ ने कहा कि हम लागत कटौती के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. कंपनी के रूप में हम इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसमें सुधार करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी विदेशी विनिमय दर जैसे बाहरी कारकों की चिंता किए बिना आंतरिक रूप से इसपर काम करती रहेगी.