दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सुजुकी मोटरसाइकिल ने जिक्सर एसएफ 250 उतारी, कीमत 1.7 लाख रुपये - सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया

कंपनी ने अपनी 155-सीसी बाइक जिक्सर एसएफ का उन्नत संस्करण भी 1.09 लाख रुपये में पेश किया है.

सुजुकी मोटरसाइकिल ने जिक्सर एसएफ 250 उतारी, कीमत 1.7 लाख रुपये

By

Published : May 20, 2019, 10:38 PM IST

नई दिल्ली:सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सोमवार को स्पोर्ट ट्ररिंग बाइक जिक्सर एस एम 250 उतारी है, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 1.7 लाख रुपये है. कंपनी ने अपनी 155-सीसी बाइक जिक्सर एसएफ का उन्नत संस्करण भी 1.09 लाख रुपये में पेश किया है.

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा लिमिटेड (एसएमआईपीएल) कंपनी के प्रमुख कोइचिरो हिराओ ने बयान में कहा, "जिक्सर एसएफ भारत में सुजुकी के प्रमुख उत्पादों में से एक है और कंपनी के पोर्टफोलियो को बढ़ाने से हमें देश में सुजुकी के बहुप्रतीक्षित ब्रांड की उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी."

ये भी पढ़ें:भारत में एलन मस्क के सपनों को साकार करने को तैयार अशोक लेलैंड

एसएमआईपीएल के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा कि प्रीमियम उत्पादों के लिए घरेलू बाजार में मांग बढ़ी है. उन्होंने कहा, "इस नई पेशकश के साथ, सुजुकी देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल खंड में अपनी उपस्थिति को और अधिक बढ़ा सकेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details