दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रोजगार के अवसर : 6 से 9 महीने के अंदर 6 हजार से अधिक भर्तियों की संभावना - surge in hiring expected with 5g

5जी इंटरनेट सेवाओं (5G internet services) के शुरू होने के बाद मोबाइल प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नौकरियां बढ़ेंगी. टीमलीज ने कहा है कि 5जी आने से मोबाइल प्रौद्योगिकी क्षेत्र की नौकरियों में उछाल (Surge in hiring expected) आ सकती है. टीम लीज डिजिटल (TeamLease Digital) ने अगले छह से नौ महीने के बीच छह हजार से अधिक भर्तियों की संभावना (6000 plus specialised job opportunities) जताई है.

5G internet services
फाइवजी इंटरनेट कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Dec 12, 2021, 4:26 PM IST

नई दिल्ली : मोबाइल प्रौद्योगिकी उद्योग, गेमिंग, वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) और शिक्षा प्रौद्योगिकी (एड-टेक) जैस क्षेत्रों के विस्तार के साथ इन क्षेत्रों में कुशल पेशेवरों की मांग में उछाल जारी है. कर्मचारी समाधान कंपनी टीमलीज (staffing solutions company TeamLease) डिजिटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 5जी इंटरनेट के आने से आने वाले महीनों में इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां (advent of 5G accelerate hiring) होंगी.

टीमलीज डिजिटल (TeamLease Digital) के अधिकारी के अनुसार गेमिंग, फिनटेक, हेल्थटेक और एडटेक क्षेत्र में युवा उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या (massive traction in gaming fintech healthtech) के साथ मोबाइल एप्लिकेशन तकनीक ने 6,000 से अधिक रोजगार के अवसर (6000 plus specialised job opportunities) पैदा किए हैं. इन पदों पर अगले छह से नौ महीने के दौरान भर्तियां की जाएंगी.

टीमलीज डिजिटल के उपाध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख (टेलीकॉम एंड इंजीनियरिंग स्टाफिंग) गौतम वोहरा (TeamLease Digital Gautam Vohra) ने कहा, "हम मोबाइल ऐप, विशेष रूप से गेमिंग, फिनटेक, हेल्थटेक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृद्धि देख रहे हैं.'

यह भी पढ़ें-5G Network : वोडाफोन आइडिया और जियो को मिला स्पेक्ट्रम, गुजरात से शुरू होगी टेस्टिंग

उन्होंने कहा कि मोबाइल तकनीक में पेशेवरों की मांग (demand for professionals in mobile tech) दोगुनी होने का अनुमान है. गेमिंग, एडटेक और फिनटेक जैसे क्षेत्रों में सबसे अधिक नियुक्तियों की उम्मीद है. वोहरा ने कहा कि 5जी के आने से पूरे खंड में पेशेवरों की मांग में और तेजी आएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details