नई दिल्ली: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने बुधवार को दावा किया कि कंपनी ने करीब 13,000 करोड़ रुपये के पूरे सांविधिक बकाया का भुगतान कर दिया है. सरकार ने चार मार्च को भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया तथा अन्य दूरंसचार कंपनियों को समायोजित सकल आय (एजीआर) बकाया मद में बची शेष राशि का भुगतान उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार बिना किसी विलम्ब के करने को कहा था.
उस लिहाज से मित्तल की उक्त टिप्पणी महत्वपूर्ण है. दूरसंचार विभाग ने उस समय सभी दूरसंचार कंपनियों को पत्र लिखकर बाकी बचे बकाये का भुगतान यथाशीघ्र करने को कहा था. साथ ही उन्हें खुद से आकलित राशि के बारे में ब्योरा देने को कहा था ताकि सांविधिक बकाया का समुचित मिलान हो सके.
दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश के साथ बुधवार को बैठक के बाद मित्तल ने कहा, "...हमने पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है."
उन्होंने कहा, "हमने 13,000 करोड़ रुपये की पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है. साथ ही 5,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त भुगतान किया है."