नई दिल्ली: किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी स्पाइसजेट मुंबई से सात नयी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने वाली है. इनमें कोलंबो, जेद्दा, ढाका, रियाद, हांगकांग, काठमांडू और बैंकॉक शामिल हैं.
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी. स्पाइसजेट ने कहा कि वह मई के अंत तक ये उड़ानें शुरू करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह मुंबई से कोलंबो, ढाका, रियाद, हांगकांग और काठमांडू के लिये सीधी उड़ान शुरू करने वाली पहली किफायती घरेलू विमानन कंपनी होगी. इन नये मार्गों पर बोइंग के 737 एनजी विमानों की सेवा दी जाएगी.