दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जेट एयरवेज से चार 737 मैक्स विमान पट्टे पर लेगी स्पाइसजेट - जेट एयरवेज

स्पाइसजेट की सोमवार को वार्षिक आम सभा हुई. इसमें कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने शेयरधारकों को चार मैक्स विमान पट्टे पर लेने का समझौता होने की जानकारी दी.

जेट एयरवेज से चार 737 मैक्स विमान पट्टे पर लेगी स्पाइसजेट

By

Published : Oct 1, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट अब बंद हो चुकी जेट एयरवेज के चार बोइंग 737 मैक्स विमान पट्टे पर लेगी.

सूत्रों के अनुसार स्पाइसजेट की सोमवार को यहां वार्षिक आम सभा हुई. इसमें कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने शेयरधारकों को चार मैक्स विमान पट्टे पर लेने का समझौता होने की जानकारी दी. यह कंपनी की विस्तार योजनाओं का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल, डीजल के दाम फिर लगातार दूसरे दिन बढ़े

हालांकि स्पाइसजेट ने अपने 13 मैक्स विमानों को अभी खड़ा किया हुआ है. दुनियाभर में इन विमानों के उड़ान भरने पर इस साल मार्च से पाबंदी लगी है. इसकी वजह इन विमानों की दो भीषण दुर्घटनाएं हैं.

इसमें सबसे ताजा मामला अक्टूबर, 2018 का इंडोनिशया का है जिसमें विमान में सवार सभी 189 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों की मौत हो गयी थी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details