मुंबई: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट अमेरिका के लिए उड़ान शुरू करेगी. स्पाइसजेट अब भारत की अनुसूचित विमानन कंपनियों में शामिल हो गई है.
स्पाइसजेट देश की पहली बजट एयरलाइन है जो अमेरिका के लिए उड़ानों का परिचालन शुरू करने जा रही है. अभी सिर्फ राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ही भारत-अमेरिका मार्ग पर उड़ानों का परिचालन करती है.
ये भी पढ़ें-खुशखबरी! अब बैंक कर्मचारियों को मिलेगी 15 प्रतिशत ज्यादा सैलरी
बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में स्पाइसजेट ने कहा कि उसे भारत की अनुसूचित एयरलाइन के रूप में मान्यता दी गई है और वह दोनों देशों के बीच सहमति वाली सेवाओं का परिचालन कर सकेगी.