दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्पाइसजेट शुरू करेगी 20 नयी घरेलू उड़ानें - नागर विमानन मंत्रालय

स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि नई सेवाएं 26 मई से 30 मई के बीच शुरू होंगी. इसमें मुंबई से क्षेत्रीय स्थलों जैसे तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और तिरुपति के लिए उड़ानें शामिल होंगी.

स्पाइसजेट शुरू करेगी 20 नयी घरेलू उड़ानें

By

Published : May 22, 2019, 8:17 PM IST

मुंबई:किफायती हवाई सफर प्रदान करने वाली स्पाइसजेट ने बुधवार को 20 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की. इनमें से 18 उड़ानें वित्तीय राजधानी मुंबई से अन्य मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों को जोड़ती हैं.

स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि नई सेवाएं 26 मई से 30 मई के बीच शुरू होंगी. इसमें मुंबई से क्षेत्रीय स्थलों जैसे तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और तिरुपति के लिए उड़ानें शामिल होंगी. कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि मुंबई-कोलकाता मार्ग को छोड़कर सभी नई उड़ानों का परिचालन दैनिक आधार पर होगा.

ये भी पढ़ें:जीवी ने बाजार में उतारा फोन से फोन चार्ज करने की सुविधा वाला एन-3720

मुंबई-कोलकाता उड़ान का परिचालन बुधवार और रविवार को नहीं होगा. एयरलाइन ने कहा कि नई उड़ानों की वजह से तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा, गोवा, हैदराबाद, तिरुपति, कोच्चि, कोलकाता, कानपुर और पटना से यात्री कई शहरों की यात्रा कर सकेंगे. साथ ही वाया मुंबई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का उपयोग कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details