नई दिल्ली : स्पाइसजेट (SpiceJet) ने सोमवार को एक नई योजना शुरू की, जिसके तहत यात्री टिकट के लिए तीन, छह या 12 किस्तों में भुगतान कर सकेंगे. विमानन कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के तीन महीने की EMI के विकल्प का लाभ ले सकेंगे.
कंपनी ने बताया कि EMI योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसे बुनियादी ब्यौरे देने होंगे. इसे पासवर्ड से सत्यापित करना होगा. ग्राहकों को अपनी UPI ID से पहली EMI का भुगतान करना होगा और बाद की EMI उसी UPI ID से काट ली जाएगी.