नई दिल्ली :सोमा मंडल ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट स्टील अथॉरिटी लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.
इससे पहले, वह देश की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी सेल की निदेशक (वाणिज्यिक) थीं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-राउरकेला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1984-स्नातक, मंडल ने नाल्को में स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया और नाल्को में निदेशक (वाणिज्यिक) पद तक पहुंची.