जयपुर: ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने बीते दो साल में 60,000 से अधिक नये विक्रेता भागीदार जोड़े हैं. इस दौरान उसके यहां सूचीबद्ध उत्पादों की संख्या में पांच करोड़ से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी को उम्मीद है कि कुल खुदरा कारोबार में ऑनलाइन बाजार की हिस्सेदारी आने वाले कुछ साल में बढ़कर 10 प्रतिशत तक हो जाएगी.
स्नैपडील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कारपोरेट संवाद) रजनीश वाही ने यहां 'भाषा' से कहा, "स्नैपडील के पास पांच लाख से ज्यादा पंजीकृत विक्रेता हैं जिनके पास बाजार में 20 करोड़ से ज्यादा उत्पाद हैं. पिछले दो साल में स्नैपडील ने 60,000 से ज्यादा नये विक्रेता भागीदार जोड़े हैं जिन्होंने इस मंच पर पांच करोड़ नये उत्पाद सूची बद्ध किए हैं."
उन्होंने कहा कि स्नैपडील के 80 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक भारत के छोटे शहरों व कस्बों से आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ऐसे ग्राहकों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं जो ज्याद महंगे नहीं बल्कि दैनिक उपयोग में काम आने वाले उत्पाद खरीदने में विश्वास रखते हैं.