दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एक जनवरी से कार की कीमत 2.5 प्रतिशत बढ़ाने तैयारी में है स्कोडा

देश के कुछ वाहन विनिर्माता कच्चे माल और अन्य सामानों के महंगा होने तथा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के कारण पहले ही एक जनवरी 2021 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं.

स्कोडा एक जनवरी से कार की कीमत 2.5 प्रतिशत बढ़ाने तैयारी में
स्कोडा एक जनवरी से कार की कीमत 2.5 प्रतिशत बढ़ाने तैयारी में

By

Published : Dec 29, 2020, 3:30 PM IST

मुंबई : यूरोपीय कार विनिर्माता स्कोडा ने मंगलवार को कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के चलते उसकी कार की कीमतें एक जनवरी 2021 से 2.5 फीसदी तक बढ़ सकती हैं.

देश के कुछ वाहन विनिर्माता कच्चे माल और अन्य सामानों के महंगा होने तथा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के कारण पहले ही एक जनवरी 2021 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं.

स्कोडा ने एक बयान में कहा, "वैश्विक जिंस कीमतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दरों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण हमारी उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हुई है."

बयान में स्कोडा इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "कंपनी इस बढ़ी हुई लागत को समायोजित कर रही थी, लेकिन अब वह एक जनवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमत 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार कर रही है."

ये भी पढ़ें :बजट 2021 : पेंशन फंड में निवेश के लिए कर में राहत की मांग कर रहे विशेषज्ञ

ABOUT THE AUTHOR

...view details