दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्कोडा ने लॉन्च किया ऑक्टेविया का नया मॉडल, कीमत 25.99 लाख रुपये - octavia new model

ऑटो निर्माता स्कोडा ऑटो इंडिया (skoda auto india) ने नई ऑक्टेविया लॉन्च की है जिसकी कीमत 25.99 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम कीमत) है. जानिए इस नई फोर्थ जेनरेशन ऑक्टेविया (fourth generation octavia) की खासियत...

skoda
skoda

By

Published : Jun 11, 2021, 3:44 PM IST

मुंबई :ऑटो निर्माता स्कोडा ऑटो इंडिया (skoda auto india) ने 25.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर नई ऑक्टेविया लॉन्च की है. कंपनी के मुताबिक, चौथी पीढ़ी की ऑक्टेविया (fourth generation octavia) में 'शिफ्ट बाय वायर' तकनीक और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा है.

यह मॉडल टर्बोचार्जड 2.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन, 320 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. इसमें लगभग 190 एचपी की पॉवर है. इसका इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इस सिडान को एमक्यूवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसमें 2,686 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. नई ऑक्टेविया आकार में पुराने मॉडल की तुलना में 19 मिमी लंबी और 15 मिमी चौड़ी है.

पढ़ें :-जेएलआर ने भारत में नई एफ-पेस एसयूवी पेश की, कीमत 69.99 लाख रुपये

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, जब इसे बीस साल पहले पेश किया गया था, तो ऑक्टेविया ने एक्सक्यूटिव सिडान सेगमेंट की गतिशीलता को बदल दिया था. अब हमने डिजाइन, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, प्रदर्शन और आराम की अपनी विशेषताओं को बरकरार रखते हुए, ऑल-न्यू ऑक्टेविया एक सम्मोहक संयोजन के साथ पेश की है, जो भारतीय बाजार में स्कोडा ऑटो की सफलता को जारी रखेगी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details