दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्कोडा ने 15.49 लाख रुपये में ऑक्टेविया का कॉरपोरेट संस्करण उतारा - स्कोडा ऑटो इंडिया

स्कोडा का दावा है कि 1.4 टीएसआई पेट्रोल इंजन कार 150 पीएस का पावर जेनरेट करती है और 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

स्कोडा ने 15.49 लाख रुपये में ऑक्टेविया का कॉरपोरेट संस्करण उतारा

By

Published : Mar 18, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 7:54 PM IST

नई दिल्ली : स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान कार ऑक्टेविया का 'कॉरपोरेट संस्करण' पेश किया. शोरूम में इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कंपनी ने बयान में कहा कि 1.4 टीएसआई (एमटी) पेट्रोल इंजन ऑक्टेविया कॉरपोरेट संस्करण की कीमत 15.49 लाख रुपये जबकि 2.0 टीडीआई (एमटी) डीजल इंजन की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है.

स्कोडा का दावा है कि 1.4 टीएसआई पेट्रोल इंजन कार 150 पीएस का पावर जेनरेट करती है और 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. यह कार 8.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और अधिकतम रफ्तार 219 किमी प्रति घंटे है.

वहीं , दूसरी ओर 2.0 टीडीआई डीजल इंजन 143 पीएस का पावर जेनरेट करती है और यह कार छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. डीजल संस्करण 8.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम गति 218 किमी प्रति घंटे है. कंपनी ने दावा किया है कि डीजल संस्करण 21 किमी प्रति घंटे का माइलेज देगा.

(भाषा)

पढ़ें : भारत वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिये चीन में तैनात करेगा सीमा शुल्क खुफिया अधिकारी

Last Updated : Mar 19, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details