नई दिल्ली : ऑटो निर्माता स्कोडा ऑटो इंडिया (SKODA AUTO INDIA) ने सोमवार को एसयूवी कुशैक (SUV Kushaq) को 10.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया. कंपनी के अनुसार, नई एसयूवी विश्व स्तर पर प्रशंसित टीएसआई तकनीक द्वारा संचालित है, जिसमें दो इंजन विकल्प - 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई - क्रमश: 115 पीएस और 150 पीएस हैं.
इसके अलावा, ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं.
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, कुशैक का लॉन्च स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि हम इस गतिशील ऑटोमोटिव बाजार के सबसे रोमांचक सेगमेंट में से एक में प्रवेश कर रहे हैं. हम प्रदर्शन, दक्षता के इष्टतम संयोजन को सशक्त बनाने के लिए पूरी रेंज में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध टीएसआई तकनीक भी पेश कर रहे है.