मुंबई :एशियाई शेयरों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत देखने को मिली.
इस दौरान दोनों सूचकांक नकारात्मक रुख के साथ खुले, लेकिन बाद में सेंसेक्स 46.78 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 55,990.99 पर आ गया. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 16.80 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 16,651.45 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई. इसके अलावा एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
दूसरी ओर भारती एयरटेल, पावरग्रिड, मारुति, टाइटन और एक्सिस बैंक में गिरावट हुई.