नई दिल्ली: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में कथित कारपोरेट गर्वनेंस कोताही मामले की जांच में कंपनी से और जानकारी मांगी है.
सूत्रों ने बताया कि कंपनी के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल की शिकायत पर जांच कर रहे सेबी के जानकारी मांगने पर कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया जमा करा दी है. गंगवाल ने इस माह की शुरुआत में कंपनी में कामकाज को लेकर कोताही को लेकर सेबी में शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें-पी-नोट्स के जरिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेश जून अंत में घट कर 81,913 करोड़ रुपये पर
सेबी ने गंगवाल की शिकायत पर इंटरग्लोब एविएशन से और जानकारी मांगी - Interglobe Aviation
सूत्रों ने बताया कि कंपनी के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल की शिकायत पर जांच कर रहे सेबी के जानकारी मांगने पर कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया जमा करा दी है. गंगवाल ने इस माह की शुरुआत में कंपनी में कामकाज को लेकर कोताही को लेकर सेबी में शिकायत की थी.
सेबी ने गंगवाल की शिकायत पर इंटरग्लोब एविएशन से और जानकारी मांगी
इस शिकायत के बाद से कंपनी के दोनों प्रवर्तक गंगवाल और राहुल भाटिया के बीच के मतभेद सार्वजनिक तौर पर उभर आए हैं. तभी से कंपनी और कारपोरेट मामलों के मंत्रालय की नजर कंपनी के घटनाक्रमों पर है.
Last Updated : Jul 23, 2019, 5:16 PM IST