नई दिल्ली: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने इन्फोसिस के मामले में जांच शुरू कर दी है. इन्फोसिस प्रबंधन द्वारा शेयर मूल्य के लिहाज से संवेदनशील सूचना की जानकारी सार्वजनिक नहीं किये जाने के मामले में नियामक ने अपनी जांच शुरू की है.
एक व्हिसिलब्लोअर द्वारा कंपनी प्रबंधन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये जाने के बाद कंपनी परिचालन से जुड़े मामलों में खामियों पर भी सेबी की नजर होगी . इसके साथ ही कंपनी के शेयरों में संभावित भेदिया कारोबार को लेकर भी सेबी चीजों को टटोल रहा है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
सेबी जल्द ही कंपनी प्रबंधन को पूछताछ के लिये बुला सकता है. आडिट और दूसरे वित्तीय मामलों से जुड़ी निदेशक मंडल समितियों से भी जानकारी हासिल की जा सकती है. यह सब जांच की प्रगति पर निर्भर करेगा. कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों से भी जरूरत पड़ने पर पूछताछ की जा सकती है.
सेबी ने शेयर बाजारों से भी कहा है कि वह इन्फोसिस शेयरों के आंकड़े जुटायें. उनसे वायदा कारोबार सौदों की भी जानकारी जुटाने को कहा गया है. कंपनी से कथित तौर पर महत्वपूर्ण सूचना के बारे में जानकारी छुपाये रखने के मामले में भी ब्योरा मांगा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान: आईएमएफ
इस बीच, बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने इंफोसिस से कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ व्हिसिलब्लोअर की शिकायत से जुड़ी जानकारी नहीं देने पर बुधवार को सफाई मांगी है.