दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सिंगापुर-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर स्कूट की उड़ान सेवा शुरू

एयरलाइन ने बुधवार को विज्ञप्ति में कहा कि पहली उड़ान मंगलवार को रात करीब आठ बजकर 40 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर रवाना हुई और त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात करीब दस बसे (स्थानीय समय) पहुंची. इसमें कहा गया है कि तिरुवनंतपुरम उन तीन शहरों में पहला शहर है , जहां स्कूट इस साल सेवा शुरू करेगी.

सिंगापुर-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर स्कूट की उड़ान सेवा शुरू

By

Published : May 9, 2019, 9:49 AM IST

मुंबई: सिंगापुर एयरलाइंस की अनुषंगी कंपनी स्कूट एयरलाइंस ने सिंगापुर से तिरुवनंतपुरम के लिए सीधी दैनिक उड़ान सेवा शुरू की है. वहीं, एयरलाइन अगले महीने से लखनऊ से परिचालन बंद करने की तैयारी में है. ग्राहकों की संख्या कम होने के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया.

एयरलाइन ने बुधवार को विज्ञप्ति में कहा कि पहली उड़ान मंगलवार को रात करीब आठ बजकर 40 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर रवाना हुई और त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात करीब दस बसे (स्थानीय समय) पहुंची. इसमें कहा गया है कि तिरुवनंतपुरम उन तीन शहरों में पहला शहर है , जहां स्कूट इस साल सेवा शुरू करेगी. दो अन्य शहर कोयंबटूर और विशाखापट्टनम है.

ये भी पढ़ें:इंडिगो को चीन के बाजार में प्रवेश की अनुमति का इंतजार

इससे पहले समूह की अन्य अनुषंगी कंपनी सिल्कएयर सिंगापुर-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर परिचालन करती थी. स्कूट के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विनोद कनन ने कहा, सिल्कएयर की सेवाओं को स्कूट को देने के पीछे का इरादा सिंगापुर एयरलाइंस समूह के संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना और मांग के हिसाब से क्षमता को पूरा करना है.

वर्तमान स्कूट देश में आठ शहरों से उड़ान भर रही है, इनमें अमृतसर, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ , तिरुचिरापल्ली और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं. हालांकि, लखनऊ के लिए उड़ान सेवाएं 29 जून के बाद बंद हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details