दिल्ली

delhi

आरकॉम को 104 करोड़ रुपये लौटने के टीडीसैट के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका खारिज

By

Published : Jan 7, 2020, 1:17 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस कम्युनिकेशन को टीडीसैट के लगभग 104 करोड़ रुपये के रिफंड के निर्देश को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका को खारिज कर दिया.

business news, rcom, reliance communication, supreme court, कारोबार न्यूज, रिलायंस कम्यूनिकेशन, सुप्रीम कोर्ट, दूरसंचार विवाद समाधान एवं अपील अधिकरण
आरकॉम को 104 करोड़ रुपये लौटने के टीडीसैट के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका खारिज

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दूरसंचार विवाद समाधान एवं अपील अधिकरण (टीडीसैट) के उस आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका खारिज की, जिसमें टेलिक़म डिपार्टमेंट से रिलायंस कम्युनिकेशंस(आरकॉम) को 104 करोड़ रुपये लौटाने के लिए कहा गया था.

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट की पीठ ने कहा, "हमें अपील में कोई योग्य आधार नहीं मिला है."

टीडीसैट ने 21 दिसंबर 2018 को केंद्र को 774 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम शुल्क के एवज में 908 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भुनाने के बाद कंपनी को करीब 104 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया था. दूरसंचार विभाग 30.33 करोड़ रुपये पहले ही समायोजित कर चुका है.
ये भी पढ़ें:साल 2019 में बिकी सिर्फ एक नैनो कार, उत्पादन शून्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details