नयी दिल्ली:भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को कहा कि वह एबसीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 3,465 करोड़ रुपये जुटाएगा. एसबीआई प्रवर्तकों की शेयरधारिता संबंधी नियामकीय नियमों को पूरा करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी घटाएगा.
शेयर बिक्री प्रक्रिया में 3.5 प्रतिशत का मूल निर्गम होगा और साथ ही इसमें एसबीआई लाइफ की कुल जारी और चुकता इक्विटी शेयर का अतिरिक्त एक प्रतिशत बेचने का भी विकल्प होगा. शेयर बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 770 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है.