दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सऊदी अरब ने रिलायंस को पूरी तेल आपूर्ति की प्रतिबद्धता जताई

सऊदी अरब की कंपनी आरामको पिछले 20 साल से भी अधिक समय से रिलायंस के लिये कच्चे तेल की भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता रही है. चाहे कच्चे तेल की मात्रा को लेकर हो या फिर विभिन्न श्रेणी के कच्चे तेल की आपूर्ति की बात हो दोनों तरह से आरामको भरोसेमंद रही है.

सऊदी अरब ने रिलायंस को पूरी तेल आपूर्ति की प्रतिबद्धता जताई

By

Published : Sep 30, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:52 PM IST

नई दिल्ली: सऊदी अरब ने अरबपति भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंउडट्रीज लिमिटेड को आश्वासन दिया है कि वह अक्टूबर में उसे प्रतिबद्धता के मुताबिक तय मात्रा में कच्चे तेल की पूरी आपूर्ति कर देगा। सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठान अब तक के सबसे बड़े हमले से काफी तेजी से उबर रहे हैं. पहले यह माना जा रहा था कि उन्हें स्थिति को संभालने में काफी समय लग सकता है.

रिलायंस ने सऊदी अरब से तेल आपूर्ति के बारे में ईमेल पर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, "सऊदी अरब की कंपनी आरामको पिछले 20 साल से भी अधिक समय से रिलायंस के लिये कच्चे तेल की भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता रही है. चाहे कच्चे तेल की मात्रा को लेकर हो या फिर विभिन्न श्रेणी के कच्चे तेल की आपूर्ति की बात हो दोनों तरह से आरामको भरोसेमंद रही है."

रिलायंस ने कहा, "आरामको के कच्चे तेल प्रतिष्ठानों पर सितंबर मध्य में हुये ड्रोन हमले से हुये नुकसान के बावजूद यह विश्वास बढ़ाने वाला है कि आरामको ने समय के मुताबिक कच्चे तेल की आपूर्ति को बनाये रखा और अपनी आपूर्ति पूतिबद्धताओं को पूरा किया है."

ये भी पढ़ें:मौजूदा आर्थिक सुस्ती ऋण कारोबार बढ़ाने का बेहतर अवसर: आदित्य पुरी

सऊदी अरब के प्रमुख कच्चे तेल प्रतिष्ठानों पर 14 सितंबर को ड्रोन हमला हुआ, इसमें मिसाइल दागे गये जिससे कंपनी का दैनिक 57 लाख बैरल प्रतिदिन के तेल उत्पादन का नुकसान हुआ. यह सऊदी अरब के कुल दैनिक उत्पादा का करीब आधा उत्पादन है.

सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी आरमाको ने नुकसान के बावजूद अपने ग्राहकों को तल आपूर्ति में किसी तरह की कमी नहीं आने दी. उसने अपने रणनीतिक भंडार से आपूर्ति जारी रखी.

ड्रोन हमले के बाद भी आरमको ने रिलायंस की जामनगर स्थित दोनों रिफाइनरियों को कच्चे तेल के विभिन्न ग्रेड का आपूर्ति को जारी रखा. रिलायंस ने हालांकि, यह नहीं बताया कि वह सऊदी अरब से कितना कच्चा तेल खरीदती है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details