रियाद: सऊदी अरब की तेल दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको ने गुरुवार को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की कीमत लक्षित सीमा के ऊपरी स्तर पर कर दिया. यह वह स्तर है, जिसपर कंपनी को कम से कम 25.6 बिलियन डॉलर के रिकार्ड बढ़ाने की इजाजत होगी.
कंपनी की योजना तीन बिलियन शेयर या फिर इसके कुल शेयर के 1.5 फीसदी शेयर को 32 सऊदी रियाल(8.53 डॉलर) प्रति शेयर बेचने की योजना है.
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, "आईपीओ का यह आकार अरामको को 1.7 ट्रिलियन डॉलर का एक बाजार मूल्यांकन उपलब्ध कराएगा, जिसके बाद यह विश्व के सबसे मूल्यवान सार्वजनिक कंपनी के तौर पर एप्पल(1.17 ट्रिलियन डॉलर) से आगे निकल जाएगा."