नई दिल्ली: मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल ने संग्राम चौधरी को संगठन का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. चौधरी ने 1 मई, 2019 से प्रभावी कार्यभार ग्रहण कर लिया है. उनकी नियुक्ति कंपनी के विकास और प्रगति को नई गति प्रदान करेगी.
संग्राम चौधरी मदर डेयरी के नए प्रबंध निदेशक नियुक्त
संग्राम चौधरी का देश के डेयरी क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव है और कार्यकारी निदेशक, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के रूप में चौधरी ने अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन किया है.
संग्राम चौधरी का देश के डेयरी क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव है और कार्यकारी निदेशक, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के रूप में चौधरी ने अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें-आयकर विभाग कंपनियों के कारोबार, आईटीआर के आंकड़े जीएसटी नेटवर्क के साथ करेगा साझा
एनडीडीबी में अपने कार्यकाल के दौरान चौधरी ने पशु पोषण, प्रजनन और पशुधन संबंधित मुद्दों के कार्यान्वयन और राष्ट्रीय और राज्य स्तर की नीतियों के अलावा राष्ट्रीय डेयरी योजना को लागू करने में सहयोग प्रदान किया है.
उनकी रुचि के मुख्य क्षेत्र संगठनात्मक विकास, संस्थान निर्माण, गुणवत्ता प्रबंधन और परियोजना प्रबंधन हैं. चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद से ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर हैं, और गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद से लाइफ साइंसेज में विशेषज्ञता के साथ विज्ञान में परास्नातक हैं.