दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सैमसंग ने भारत में उतारा एस10 स्मार्टफोन, एक से चार्ज कर सकेंगे दूसरा फोन

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग के इन स्मार्टफोनों की टक्कर आईफोन और गूगल पिक्सल से होगी. तीनों स्मार्टफोन इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा क्षमता और वायरलेस पावर शेयर जैसे फीचर्स से लैस हैं.

By

Published : Mar 6, 2019, 11:32 PM IST

सैमसंग स्मार्टफोन

नई दिल्ली: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने बुधवार को अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज 'गैलेक्सी एस' के तीन नये मॉडल एस10ई, एस10 और एस10 प्लस भारतीय बाजार में पेश किये. इनकी कीमत क्रमश: 55,900 रुपये, 66,900 रुपये और 73,900 रुपये है.

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग के इन स्मार्टफोनों की टक्कर आईफोन और गूगल पिक्सल से होगी. तीनों स्मार्टफोन इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा क्षमता और वायरलेस पावर शेयर जैसे फीचर्स से लैस हैं. वायरलेस पावर शेयर की मदद से गैलेक्सी स्मार्टवॉच, गैलेक्सी बड्स या फिर किसी दूसरे फोन को इन फोनों के बैक पैनल पर रखकर चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-ग्रेच्युटी की कर मुक्त सीमा दोगुनी से सार्वजनिक उपक्रमों, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को लाभ: जेटलीगैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10 प्लस में डिस्प्ले में फ्रिंगरप्रिंट सेंसर (इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट) की भी सुविधा दी गयी है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के आईटी और मोबाइल संचार विभाग के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डी.जे. कोह ने कहा, "हम दुनिया के हर कोने में उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट उपकरणों का एक पूरा तंत्र विकसित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. गैलेक्सी एस10 के साथ हम उपभोक्ता को एक अविश्वसनीय अनुभव दे रहे हैं जो उनकी रोजमर्रा की जरूरतों के अनुरूप है. उद्योग में नेतृत्वकर्ता के रूप में एक दशक के अनुभव का लाभ उठाते हुए गैलेक्सी एस10 उपभोक्ताओं को एक असाधारण अनुभव प्रदान करेगा."गैलेक्सी एस10 प्लस के एक टेराबाइट (1टीबी) मॉडल की कीमत 1,17,900 रुपये, 512जीबी की कीमत 91,900 रुपये, 128जीबी मॉडल की कीमत 73,900 रुपये रखी गई है. कैमरे के लिहाज से, एस10, एस10 प्लस में रियर में (पीछे की ओर) 12-12 मेगापिक्सल के दो और 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है जबकि एस10ई में दो कैमरे दिए गए हैं.एस10 प्लस में फ्रंट में दो कैमरे जबकि एस10 और एस10ई में एक कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी एस10 के 512जीबी संस्करण की कीमत 84,900 रुपये और 128जीबी की 66,900 रुपये है. इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है. गैलेक्सी एस10ई सिर्फ 128जीबी संस्करण में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 55,900 रुपये है. इसमें 3100 एमएएच की बैटरी दी है.तीनों स्मार्टफोन 8 मार्च से चुनिंदा स्टोरों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में मिलना शुरू हो जाएंगे. प्री-बुकिंग कर चुके उपभोक्ताओं को ये स्मार्टफोन बुधवार से ही मिलने लगे हैं. कंपनी ने स्मार्टफोन पेश करने के साथ ही गैलेक्सी बड्स और गैलेक्सी स्मार्टवॉच एक्टिव और फिट को भी पेश किया.(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details