दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सैमसंग ने 108एमपी मोबाइल इमेज सेंसर के लिए श्याओमी से मिलाया हाथ

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट ऑफ सेंसर बिजनेस योंगिन पार्क ने कहा, "श्याओमी के साथ घनिष्ठ सहयोग करके आईएसओसीईएलएल ब्राइट एचएमएक्स को बनया गया है. यह पहला ऐसा मोबाइल इमेज सेंसर है, जो 100 मिलियन पिक्सल से अधिक पैक कर सकता है और अद्वितीय रंग प्रदान करता है."

By

Published : Aug 12, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:49 PM IST

सैमसंग ने 108एमपी मोबाइल इमेज सेंसर के लिए श्याओमी से मिलाया हाथ

सिओल: दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने चाइनीज हैंडसेट मेकर श्याओमी के साथ मिलकर सोमवार को एक 108 मेगापिक्सल मोबाइल इमेज सेंसर लॉन्च किया. इसका नाम 'सैमसंग आईएसओसीईएलएल ब्राइट एचएमएक्स' रखा गया है.

यह पहला ऐसा इमेज सेंसर है, जो 100 मिलियन पिक्सल्स रेजोल्यूशन से आगे का है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, अपने नवीनतम एडिशन अल्ट्रा-हाई 64एमपी से 108एमपी के साथ सैमसंग अपने इमेज सैंसर ऑफरिंग्स का विस्तार करेगा.

ये भी पढ़ें -जेएलआर की बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत बढ़कर 37,945 इकाइयों पर

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट ऑफ सेंसर बिजनेस योंगिन पार्क ने कहा, "श्याओमी के साथ घनिष्ठ सहयोग करके आईएसओसीईएलएल ब्राइट एचएमएक्स को बनया गया है. यह पहला ऐसा मोबाइल इमेज सेंसर है, जो 100 मिलियन पिक्सल से अधिक पैक कर सकता है और अद्वितीय रंग प्रदान करता है."

नया सेंसर लॉ-लिट सैटिंग में अधिक लाइट को एब्जॉर्ब करने में सक्षम होगा.

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details