दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिश्वत के एक मामले में सैमसंग उपाध्यक्ष को हो सकती है 9 साल की जेल

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ली जे-योंग को रिश्वत मामले में नौ साल की जेल की सजा हो सकती है.

रिश्वत के एक मामले में सैमसंग उपाध्यक्ष को हो सकती है 9 साल की जेल
रिश्वत के एक मामले में सैमसंग उपाध्यक्ष को हो सकती है 9 साल की जेल

By

Published : Dec 31, 2020, 7:02 PM IST

सियोल :वैश्विक तकनीकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ली जे-योंग को रिश्वत मामले में नौ साल की जेल की सजा हो सकती है. रिश्वत के इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हाइ भी शामिल थे.

कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को एक अंतिम सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने ली के लिए नौ साल की जेल की सजा की मांग की.

अदालत ने अंतिम फैसले के लिए अगले साल 18 जनवरी की तारीख दी है.

अभियोजन पक्ष ने दो अन्य पूर्व सैमसंग अधिकारियों, जंग चोन्ग-की और पार्क सांग-जिन के लिए सात साल की जेल की सजा की मांग की हैं.

ये भी पढ़ें :टाटा-मिस्त्री विवाद: कर न्यायाधिकरण ने मिस्त्री पर की गई नकारात्मक टिप्पणी हटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details