दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रॉयल एनफील्ड ने वापस लीं 7,000 बुलेट इलेक्ट्रा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 20 मार्च 2019 से 30 अप्रैल 2019 के बीच उत्पादित इन वाहनों में इस त्रुटि की पहचान की गयी है. इसलिए कंपनी पहले से सक्रियता दिखाते हुए इन वाहनों की सर्विस के लिए वापस बुला रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : May 7, 2019, 3:27 PM IST

Updated : May 7, 2019, 4:07 PM IST

नई दिल्ली : मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट और बुलेट इलेक्ट्रा की करीब 7,000 मोटरसाइकिलों को वापस मंगवाया है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इन वाहनों में त्रुटिपूर्ण ब्रेक कैलिपर बोल्ट की पहचान की गयी है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 20 मार्च 2019 से 30 अप्रैल 2019 के बीच उत्पादित इन वाहनों में इस त्रुटि की पहचान की गयी है. इसलिए कंपनी पहले से सक्रियता दिखाते हुए इन वाहनों की सर्विस के लिए वापस बुला रही है.

ब्रेक कैलिपर बोल्ट, किसी वाहन में ब्रेक लगाने वाली प्रणाली का अहम कलपुर्जा होता है. यह ब्रेक होज और ब्रेक कैलिपर को सुरक्षित करता है.

ये भी पढ़ें :भारत में पांच साल में एक अरब डॉलर निवेश करेगी मास्टरकार्ड

Last Updated : May 7, 2019, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details