दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, बनी देश की पहली 9 लाख करोड़ रुपये की कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज 9 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई. कंपनी के शेयर में शुक्रवार को 2 प्रतिशत कि बढ़त आने से मार्केट कैपिटल बढ़कर 9.01 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया.

By

Published : Oct 18, 2019, 1:35 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 2:24 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, बनी देश की पहली 9 लाख करोड़ रुपये की कंपनी

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को इतिहास रचा. नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण स्तर छूने वाली वह देश की पहली कंपनी है.

सुबह के कारोबारी सत्र में बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,01,490.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

कंपनी के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले उसका शेयर 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,428 रुपये पर चल रहा है.

देश की पांच सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनीयां

ये भी पढ़ें-IMF की रिपोर्ट के बावजूद भारत सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था : सीतारमण

इससे पहले अगस्त 2018 में रिलायंस आठ लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी का रिकॉर्ड अपने नाम करा चुकी है.

जनवरी से अब तक शेयरों में आया 26% उछाल
कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शेयर बाजारों में उसके शेयर की कीमत पर निर्भर करता है और इसमें रोजाना बदलाव होता रहता है.

Last Updated : Oct 18, 2019, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details