दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेनो की एमयूवी ट्राइबर पेश, कीमत 4.95 लाख रुपये से शुरू - Duster,

रेनो ने अपना सात सीटर कॉम्पैक्ट बहुउद्देशीय वाहन 'ट्राइबर' बुधवार को पेश किया. क्विड के बाद यह कंपनी का दूसरा मॉडल है, जिसे भारतीय बाजार के लिए विकसित और डिजाइन किया गया है.

टेक महिन्द्रा - 675.10(-2.32%)

By

Published : Aug 28, 2019, 3:59 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली:फ्रांस की दिग्गज वाहन कंपनी रेनो ने अपना सात सीटर कॉम्पैक्ट बहुउद्देशीय वाहन 'ट्राइबर' बुधवार को पेश किया. इसकी कीमत 4.95 लाख से 6.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

क्विड के बाद यह कंपनी का दूसरा मॉडल है, जिसे भारतीय बाजार के लिए विकसित और डिजाइन किया गया है.

ट्राइबर में एक लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अलावा यह चार एयरबैग समेत विभिन्न अन्य फीचरों से लैस है. कंपनी की यह नई गाड़ी क्विड और डस्टर एवं कैप्टर जैसी एसयूवी के बीच की खाली जगह को भरेगी.

ये भी पढ़ें -सीटें खाली रहने वाली ट्रेनों के टिकट पर मिल सकता 25% डिस्काउंट: भारतीय रेल्वे

रेनो इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलापल्ले ने संवाददाताओं को बताया, "हम ट्राइबर के भारत में हमारी विस्तार योजनाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा होने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि हम भारतीय वाहन बाजार में रेनो ब्रांड का विस्तार करने की सोच रहे हैं."

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details